बनारस की गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते की चमकी किस्मत! हवाई जहाज से उड़कर इटली जाएगा 'मोती'

बनारस की गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते की चमकी किस्मत! हवाई जहाज से उड़कर इटली जाएगा मोती
पासपोर्ट और वीजा का हुआ प्रबंध

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब किस्से सामने आते हैं जो सुनने में बेहद अटपटे और हास्य से भरे होते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां का एक स्ट्रीट डॉग इटली जा रहा है। उसके इटली जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा भी बना गया है। ये बात सुनने में जरूर अटपटी लगती हो मगर ये सच है।

वाराणसी शहर की है खबर

उत्तरप्रदेश के बनारस शहर की गलियों में घूमने वाले एक स्ट्रीट डॉग की किस्मत बदल गई है। मोती नाम का यह स्ट्रीट डॉग बहुत जल्द इटली जाने वाला है। डॉग को ले जाने वाली वेरा लाजारेट्टी नाम की एक विदेशी महिला है । दरअसल, वेरा लाजारेट्टी एक लेखिका है जो एक रिसर्च वर्क को लेकर पिछले 10 सालों से भारत में हैं। वेरा ने मोती को आधिकारिक तौर पर गोद ले लिया है।

मोती को देना चाहती है लग्जरियस लाइफ

वेरा का कहना है कि वह मोती को एक लग्जरी लाइफ देना चाहती हैं जिस वजह से उऩ्होंने मोती को गोद लिया है। लेखिका ने बताया कि उन्होंने बनारस की गलियों में मोती पर अत्याचार होते हुए देख लिया था जिसके बाद उन्होंने उसे गोद लेने का निर्णय लिया था।

मोती को विदेश ले जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रबंध किया गया था जिसके चलते उसका पासपोर्ट बनवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, मोती को इटली का वीजा भी मिल गया है। 13 जुलाई को लेखिका वेरा लाजारेट्टी मोती को लेकर अपने साथ इटली लेकर जाएंगी।

जया नाम के स्ट्रीट डॉग का भी पासपोर्ट बना

मोती के जैसे ही बनारस शहर के जया नाम के स्ट्रीट डॉग भी नीदरलैंड जाने का तैयारी में है। जया को नीदरलैंड की रहने वाली मिरल बोउन्टेन ने गोद लिया है। जया को गोद लेने की कहानी भी मोती से मिलती जुलती ही है। एक बार मिरल ने जया को वाराणसी के दरभंगा घाट पर कुछ कुत्तों द्वारा घायल करते हुए देख लिया जिसके बाद उसने एनजीओ की मदद से घायल जया का इलाज कराया। इस घटना के बाद मिरल ने जया को गोद ले लिया और अपने साथ रखने लगी।

Created On :   10 July 2023 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story